ऑनलाइन मदर्स डे पर हुई प्रतियोगिता 100 लोगो ने लिया भाग

सोशल मीडिया पे मदर्स डे पर प्रतियोगिता कर जनता का उत्सव बढ़ाया


सोशल मीडिया  इंस्टाग्राम पर रतलामी दुनिया द्वारा मदर्स डे पर प्रतियोगिता कराए गयी जिसमें शहर के छोटे से लेकर बड़ो तक ने भाग्य लिया, रतलामी दुनिया इंस्टाग्राम पर काफी प्रसिद्ध है इस प्रतियोगिता में विजेता को रतलामी दुनिया द्वारा ट्रॉफी और नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया।


इस प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक लोगों ने भाग्य लिया और अपनी अपनी माँ के तस्वीर शेयर की सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वालों ने बताया ऐसी प्रतियोगिता होनी रहनी चाहिए हमारे शहर में,
इस प्रतियोगिता के विजेता रहे पहले स्थान पर भावना टाक दूसरे स्थान पर कृति राठौर एवं तीसरे स्थान पर कुश योगी रहे,
रतलामी दुनिया एडमिन विशवराज सिंह ने बताया काफी लोगों प्रतियोगिता में भाग्य ले खुश थे और अपनी माँ के साथ तस्वीर एवं अपनी माँ के लिए प्यार भरी पंक्ति भी लिखी है।
प्रतियोगिता में भाग्य लेने वालों को लॉकडॉउन के बाद सम्मानित किया जाएगा।