🐠🐟🐬🐳🐋🦈
*आज सरकार ने लक्ष्य बनाया है - 70 लाख टन अतिरिक्त मछली उत्पादन किया जाएगा। ध्यान दीजिएगा कि यह अभी तक हो रहे मछली उत्पादन के अतिरिक्त लक्ष्य है। यानी अभी तक जितनी मछली की हिंसा हो रही थी अब इसके अलावा 70 लाख टन अतिरिक्त मछलियों की हिंसा और होगी।.. और इस अतिरिक्त हिंसा के लिए Rs 20000 करोड़ की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।*
इसके पीछे तर्क यह दिया है कि यह देश के किसानों की सहायता के लिए कृषि पैकेज का हिस्सा है।..
अब किसान खेती करेगा या खेती छोड़कर मछलियां पकड़ने जायेगा?..
कौन से समुद्र के किनारे खेती होती है?
कौन से किसान के खेत में मछलियां पाली जा रही हैं?
..
यह बेहद चिंतनीय है.. बेहद दखद है कि *कृषि शब्द* का सहारा लेकर सरकार द्वारा धन देकर
लोगों को हिंसापूर्ण व्यवसायों के लिये प्रेरित करना.. समाज में हिंसा पूर्ण वातावरण ही पैदा करेगा जिसमें अन्य जीव.. अन्य जीवन के प्रति कोई संवेदना नहीं होगी।
... *बन जायेगा.. बन रहा है.. भारत भी धीमे-धीमे इस तरह से चीन---वही चीन जो कोरोना का जनक है*।
.....
*नीलमकांत.जीवमित्र*
🙈🙉🙊
🐙🦑🦐🦞🦀
🐠🐟🐬🐳🐋🦈