डिजिटल रतलाम का लाइव प्रोग्राम

कोरोना वायरस को मद्दे नजर रखते हुए लोगों को घर में मनोरंजन देने के लिए इंस्टाग्राम पर  @digital_ratlam_  द्वारा लाइव सेशन किए जा रहे हैं जिसमें 15 मई, शुक्रवार हरियाणा के गजब के सिंगर्स कौशल ब्रदर्स द्वारा डिजिटल रतलाम पेज पर अपना नया गाना को एक नया रूप ले चुका है जो कि बहुत छा रहा है गाने का नाम - हम कथा सुनते राम सकल गुण धम की। दोनों भाइयों के नाम - युवराज कोशल और ऋषभ कोशल है। रतलाम के लोगो को डिजिटल रतलाम का आज का लाइव बहुत पसंद आया सभी लोगो का डिजिटल रतलाम के एडमिन जी - यश बरोदिया दिल से आभार प्रकट करते है कि आप सभी के सहयोग से आज का लाइव बहुत बढ़िया रहा। एडमिन यश जी ने दोनों ब्रदर्स को रतलाम के बारे में बताया और कोविड 19 के बारे में बात चीत की। अंत में हम कौशल ब्रदर्स के दोनों भाइयों को भी दिल से धन्यवाद करना चाहते है कि वो यहां आकर हमारे लाइव को सफल बनाया ।